logo

अजमेर जिले की श्री अन्नपूर्णा रसोई में हो रहा है बड़ा फर्जीवाड़ा? गरीबों के भोजन को भी नहीं छोड़ा फर्जीवाड़ा करने वालो ने

सूत्रो के मुताबिक एक व्यक्ति के पास अलग अलग जगह का ठेका होने का भरपूर फायदा लिया जा रहा है। पूर्व की इंदिरा रसोई और वर्तमान श्री अन्नपूर्णा रसोई में व्यक्ति खाना खाने जा रहा है तो कंप्यूटर से एंट्री होने के बाद भी अलग अलग मोबाइल से भी एंट्री की जा रही है। ये क्या माजरा है। मोबाइल से अलग अलग श्री अन्नपूर्णा रसोई id से एंट्री की जा रही है।
एक व्यक्ति की फोटो और नाम अलग अलग एक ही समय पर अलग अलग श्री अन्नपूर्णा रसोई में फोटो खींची जा रही है। क्या 10 मिनिट में 1 ही आदमी दूसरी श्री अन्नपूर्णा रसोई पर वो आदमी कैसे पहुंच रहा है। ये भी सोचने वाली बात है।
प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी और जिला कलेक्टर महोदय जी इस और ध्यान दे। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अजमेर में। ऐसा पूरे राजस्थान में भी हो सकता है।
जानकारी के अनुसार ईमानदारी से जांच होनी चाहिए। शिकायतकर्ता जब 181 पर शिकायत करते है तो संबंधित विभाग में शिकायत जाती है और वहां से ठेकेदारों को सूचना मिलने पर उस दिन या कुछ दिन तक ईमानदारी से काम करने लग जाते है कर्मचारी। आश्रय स्थल संभालने वाला ही अन्नपूर्णा रसोई भी संभाल रहे हैं या दूसरा काम कर रहे हैं और तनख्वाह 2 जगह से उठा रहे हैं? फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार वो भी अन्नपूर्णा देवी के नाम पर?
श्री अन्नपूर्णा रसोई में भी घोटाला?

142
10142 views