logo

बस्ती लोकसभा से चुनाव मैंदान में उतरेंगे ठाकुर प्रेमनन्दबंशी

बस्ती । लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है और निगाहेें इस बात पर टिकी हैं कि बस्ती से बहुजन समाज पार्टी किसे प्रत्याशी घोषित करती है। अनेकों नाम चर्चा में हैं और इस बीच राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेमनन्दबंशी का नाम भी चर्चा में है। ठाकुर प्रेमनन्दबंशी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि यदि बसपा से उन्हें अवसर मिलता है तो वे जीत के लिये पूरी ताकत झोंक देेंगे। नाई समाज को उसका राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक हक दिलाने और सर्व समाज की सेवा के उद्देश्य से वे चुनाव मैंदान में उतर सकते हैं।
ठाकुर प्रेमनन्दबंशी ने कहा कि पढे लिखे शिक्षित समाज के युवा जब राजनीति में आयेंगे तभी राजनीतिक उद्देश्य पूरे होंगे और गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, बेरोजगारों की आवाज सदन तक पहुंच सकेगी। उनका राजनीति में आने का उद्देश्य सामाजिक हिस्सेदारी दिलाना और उन सपनोें को पूरा करना है जिसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देखा था। 26 वर्षीय बीएससी, एमएससी, बी.एड. ठाकुर प्रेमनन्दबंशी ने कहा कि वे राजनीति में जीविका के लिये नहीं वरन बदलाव के लिये आयें हैं। यदि बसपा ने उन्हें किन्ही कारणों से मौका न दिया तो वे समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल से चुनाव मैंदान में उतरेंगे जिससे राजनीति के माध्यम से वे मुद्दों को जनता के बीच पहुंचा सके।

20
4930 views