logo

*किसान के बेटा नवीन भूषण ने अपने प्रखंड टॉपर होने पे स्कूल के शिक्षकों ने दिया बधाई*


*मौर्य ध्वज एक्सप्रेस मोतिहारी*

मोतिहारी / कोटवा के भोपतपुर बझिया स्थित गुरुकुल चिल्ड्रंस एकेडमी (Gurukul children's Academy गांव के स्कूल की छात्र नवीन भूषण ने मैट्रिक की परीक्षा में ब्लॉक टॉपर बन कर अपने माता पिता तथा पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया । उसके बेहतर अंक प्राप्ति को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है माता पिता नवीन भूषण को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वही शिक्षक सह स्कूल संचालक जॉय सर , अनमोल सर, नीरज सर, रोहित सर, आदित्य सर बिपीन सर चंदन सर, अनिल सर और धर्मेंद्र सर ने बधाई देते हुए कहा कि नवीन मृदुभाषी स्वभाव के साथ-साथ अपने परिवार देश का नाम रौशन करने वाला बच्चा है। यह आगे चलकर अवश्य ही उच्च पद को प्राप्त करेंगे । वही नवीन को 500 नंबर में 461 अंक,93.1 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जो प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। वही अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी के साथ-साथ शुभचिंतको ने बधाई दी है। साथ ही उसके उज्जवल भविष्य की कामना सभी ने किया है। वही नवीन का कहना है की आगे के लिए बीपीएससी के लिए तैयार है। और गुरुकुल के दस ऐसे बच्चे हो जो 400 से ज्यादा अंक प्राप्त किए है आदित्य भूषण (446) ,दीक्षा कुमारी (449) , रुकसाना प्रवीण (439) , कमरान हुसैन (421) , सौन्दर्य राज (418) , मीनू राज (418) , सौरभ कुमार (416) , रहमत जेबा (415) , कुलदीप कुमार (409) , कुमारी रौशनी सिंह (390) सहित कई बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर गुरुकुल साहित अपने गांव का नाम रौशन किया
*संवाददाता सकील अख्तर

17
8606 views