logo

खुटाणी में भेरुजी का मेला का आयोजन गैर दलो ने दी प्रस्तुतियां जनप्रतिनिधियों की शिरकत।

खुटाणी में भेरुजी का मेला का आयोजन गैर दलो ने दी प्रस्तुतियां जनप्रतिनिधियों की शिरकत।
रोहट क्षेत्र के कुटनी में हर वर्ष की भर्ती खेतलाजी भेरुजी महाराज के प्रांगण में शनिवार को मेले का आयोजन किया गया मेले के दौरान आसपास वह दूर दराज से गैर दलो ने शिरकत कर अपनी प्रस्तुतियां दी इस दौरान पाली विधायक भीमराज भाटी पाली सांसद सदस्य कांग्रेस उम्मीदवार संगीता बेनीवाल संहित दुर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे शाम को पुर्व संध्या पर एक शाम खुटाणी भेरुजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायको ने प्रस्तुतियां दी

0
0 views