logo

*शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली* *मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को बीईओ ने दिखाई हरी झंडी*

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रांगण से शनिवार को शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ बीईओ डुमरियागंज संजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया। मोटर साइकिल पर सवार शिक्षक जागरूकता रैली में जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान टर्नआउट बढ़ाने के उद्देश्य से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जागरूकता रैली में हिस्सा लेना था। जिसके क्रम में शनिवार को तमाम शिक्षकों ने बीआरसी प्रांगण में पहुंच कर जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया। ये शिक्षक ब्लाक संसाधन केन्द्र से होते हुए जिला मुख्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में इकट्ठा होंगे। जहाँ मुख्य मंच का निर्माण कराया जायेगा और वहाँ से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियाँ संचालित की जाएगी। रैली का शुभारंभ करने के बाद बीईओ संजय कुमार ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बूथ वाले विद्यालयों पर भी शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नसीम अहमद, धर्मराज दुबे, अभिषेक सिंह, प्रेम प्रकाश चौबे, अमित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

0
0 views