
अज्ञानता एवं सन्तान की चाहत ने ली महिला की जान
-स्वास्थ्य कर्मचारियों की नहीं मानीं सलाह, नहीं कराई नसबंदी
बटियागढ़ (दमोह, मप्र)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बटियागढ़ के ग्राम पड़ाझिर में सोलहवें प्रसव पर जच्चा बच्चा की मौत के बाद बीएमओ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संगीता त्रिवेदी ने ग्राम पाराशर में पहुंचकर ग्रामीणों एवं परिजनों से चर्चा की।
बीएमओ एवं सीएमचओ ने पति से नसबंदी ऑपरेशन न कराने के सम्बंध में पूछताछ की तो परिवार के सदस्यों ने बताया कि, 'उसकी पत्नी को ऑपरेशन कराने में डर लगता था। इस वजह से उसने ऑपरेशन नहीं कराया।'
गौरतलब है कि एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम में आकर उसकी पत्नी की समय-समय पर जांच की। 10 अक्टूबर को अचानक दर्द होने पर सुखरानी को उम्र 45 वर्ष को सिविल अस्पताल हटा लाया गया, जहां पर जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी दमोह ने एएनएम और सुपरवाइज़र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिये थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संगीता त्रिवेदी ने स्वयं ग्राम ग्राम पड़ाझिर में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर मामले की जानकारी ली।