छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला के बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच समय से पूर्व बैंक प्रबंधक नादारत दुर ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों को हो रही परेशानी पैसा निकालने के लिए घंटे बैंक के सीडीओ पर बैठे रहते हैं लौंग।
विस्तार पूर्वक जानकारी यह है कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच के लगभग कर्मचारी अपने नियम अनुसार कार्य करते हैं समय कालीन कार्य पर नहीं आते हैं ना ही समय के अनुसार कार्य से जाते हैं कभी किसी दिन मैनेजर या प्रबंधक सहभाते हैं किसी दिन नहीं आते हैं टिफिन और लंच टाइम में यहां तो सभी कर्मचारी नदारत रहते हैं और ग्रामीणों को 5 मिनट भी अगर लेट हो जाए तो पैसा निकालने या जमा करने पर रोक लगा दिया जाता है दरवाजे का ग्रिल खींच दिया जाता है।