logo

प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का आखिरी मौका

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़
रविवार को भी खुले रहेंगे नगर निगम कार्यालय तीनों कार्यालय में रहेगी भुगतान की सुविधा

गुरुग्राम 30 मार्च वर्ष 2023 -24 के प्रॉपर्टी का भुगतान करने के लिए रविवार को आखिरी दिन है तथा सरकार की 100% प्याज माफी व 15 % का लाभ लेने के लिए यह आखरी मौका है जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया है रविवार को अपना टैक्स जरूर जमा करवाए!
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया वर्ष 2023 24 समाप्त हो रहा है / उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि टैक्स ब्रांच तथा नागरिक सुविधा केंद्र रविवार को भी खुलेंगे / नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर -34,सिविल अस्पताल के सामने तथा सेक्टर -42 कार्यालय में स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में रविवार को देर शाम तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की सुविधा रहेगी जिन प्रॉपर्टी मालिकों अपना प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक जमा नहीं करवाया है वह 31 मार्च 2024 आखिरी दिन रविवार को अपना पूरा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दे क्योंकि इसके बाद 18 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगाया जाएगा तथा प्रॉपर्टी की सीलिंग नीलामी की कार्रवाई भी की जाएगी निगमयुक्त ने कहा कि सभी प्रॉपर्टी मलिक एनडीसी पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को स्वयं सत्यापित जरूर करें क्योंकि 100% ब्याज माफी व 15% का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है /नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया !

0
2549 views