उन्नाव! गौशालाओं का जाल फिर भी किसान बेहाल
गौशालाओं का है जाल फिर भी छुट्टा जानवरो से किसान है बेहालउन्नाव!हसनगंज तहसील क्षेत्र में गौशालाओं का है जाल फिर भी छुट्टा जानवरों से किसान है बेहाल अपनी फसल बचाने के लिए दिन रात कर रहे संघर्षराज्य की योगी सरकार द्वारा छुट्टा गोवंश के भरण -पोषण एवं निराश्रित बेसहारा गोवंश के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत में आश्रय स्थल संचालित देखभाल हेतु करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद आवारा पशुओं से नही मिल रही निजात ।क्षेत्रीय किसानों ने बताया स्थानीय गौशालाओं में गोवंश के नाम पर की जा रही खानापूर्ति धन का किया जाता बंदरबांट ।क्षेत्रीय किसानों में फैला आक्रोश