logo

समग्र शिक्षा कार्यालय कर्मियों ने ली 100 प्रतिशत मतदान करने और अन्य मतदाताओं से मतदान करवाने की, ली शपत।*

*
*30 मार्च राजस्थान दिवस,लोक सभा चुनाव,स्वीप कार्यक्रम पर आयोजित होगी ब्लॉक स्तरीय मैराथन।*

*मतदाता जागरूकता रैली,सांस्कृतिक संध्या,संकल्प पत्र भरवाने के साथ मतदाता शपत का शनिवार को होगा आयोजन।*

*स्वीप थीम"स्वस्थ राजस्थान जागरूक राजस्थान सक्षम राजस्थान।*

छबड़ा:-जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर)बारां द्वारा मार्च,अप्रैल में मतदाता जागरूकता(स्वीप)गतिविधियों के लिये जारी लोक सभा आम चुनाव स्वीप कार्य योजना के अंतर्गत छबड़ा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी )के मार्गदर्शन में शनिवार को प्रातः ब्लॉक स्तरीय मैराथन का आयोजन प्रातः7.30 बजे छबड़ा मुख्यालय,आयोजन स्थल आजाद सर्किल से पंचायत समिति कार्यालय तक आयोजक उपखण्ड अधिकारी के दिशानिर्देशानुसार एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति के निर्देशन में मैराथन रैली में समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी(कस्बा छबड़ा निवासी) मैराथन में भाग लेंगें।मैराथन, रैली को उपखण्ड अधिकारी राम सिंह गुर्जर हरि झण्डी दिखा रवाना करेगें।शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली,सांस्कृतिक संध्या,संकल्प पत्र भरवाने के साथ मतदाता शपत का आयोजन भी उपखण्ड स्तर पर होगा।सन्दर्भ व्यक्ति नागर के अनुसार शनिवार को स्वीप थीम "स्वस्थ राजस्थान जागरूक राजस्थान सक्षम राजस्थान के साथ उप जिला कलेक्टर महोदय छबड़ा के निर्देशो की पालना में आम चुनाव 2024,मैराथन दौड़ का आयोजन सामुदायिक अंबेडकर भवन छबड़ा से पंचायत समिति कार्यालय छबड़ा तक रखा गया है।ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर के अनुसार सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ने ब्लॉक समग्र शिक्षा कार्यालय कर्मियों एवं छबड़ा कस्बे में निवास रथ शिक्षा विभाग के समस्त कार्मिकों को जिला कलेक्टर बारां एवं उपखण्ड अधिकारी छबड़ा के निर्देशों की पालना में प्रातः
7:30 बजे अपनी उपस्थिति मैराथन दौड़ के लिये सामुदायिक अंबेडकर भवन न.पा.छबड़ा में उपस्थिति देकर आजाद सर्किल से मैराथन दौड़ में भाग लेने का आवाहन किया।शुक्रवार को समग्र शिक्षा कार्यालय कर्मियों ने ली 100 प्रतिशत मतदान करने और अन्य मतदाताओं से मतदान करवाने की ली शपत।

6
3784 views