logo

कुशीनगर, यूपी : रोटरी क्लब कसया, कुशीनगर द्वारा मलिन बस्ती में मच्छरदानी वितरण



कुशीनगर व्यूरो : रोटेरियन राजीव तिवारी के पुत्र सर्वज्ञ के जन्मदिन पर रोटरी क्लब कुशीनगर ने स्थानीय मलिन बस्ती में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मच्छरदानी का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य वहां के निवासियों को मलेरिया और अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक करना और सुरक्षा प्रदान करना है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि रोटरी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से चिन्हित की गई बस्ती में घर-घर जाकर मच्छरदानी बांटी। इस दौरान, लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीके और स्वच्छता के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
रोटरी के सचिव अजय सिंह ने कहा, “हमारा मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है और इसी विचार के साथ हमने यह आयोजन किया। मच्छरदानी वितरण से हमें उम्मीद है कि मलिन बस्तियों में रोगों का प्रसार कम होगा। रोटरी क्लब की इस पहल से अन्य संगठनों को भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणा मिली है।
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, राजीव तिवारी, अमरेंद्र नारायण सिंह, सरवरे आलम (छोटे) आदि उपस्थित रहे।

1
1620 views