logo

साइबर अपराधियों से सावधान रहने की जरूरत : जगदीश चन्द्र, डीएसपी

Manoj Yogi, Fatehabad, Haryana (HR)AIMAMEDIA ,फतेहाबाद 30 मार्च । जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा साइबर क्राइम नशा रोकथाम के लिये चलाये जा रहे जागरुकता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहे है। जिसमें विद्यार्थियों व आमजन को साइबर क्राइम व नशा की रोकथाम के प्रति जागरूक कर उन्हें इसके बचाव के तौर तरीके बताए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भूना मे गुरु द्रोणाचार्य काँलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम सुरक्षा व नशा रोकथाम को लेकर जानकारी दी।
डीएसपी जगदीश चन्द्र ने कहा कि किसी प्रकार की ठगी होने पर सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट लोगों के जीवन में जितना बड़ा बदलाव लेकर आया है उतना ही खतरा बढ़ा दिया है। इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना कर उसके बैंक खातों को साफ कर रहे हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। जिला पुलिस भी समय-समय पर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध कई प्रकार के होते हैं जिसमें साइबर अपराधी लोगों की प्रतिष्ठा एवं वित्त व व्यवसाय आदि को प्रभावित करने वाले विभिन्न साधनों का उपयोग करते हैं और समय के साथ साइबर अपराधी साइबर क्राइम करने के तरीके बदलते रहते हैं। इन अवैध गतिविधियों के लिए डिवाइस का प्रयोग करते हैं। इनके बारे में आमजन में जागरुकता लाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी प्रकार की ठगी होने पर 1930 पर तुरंत शिकायत करें। जागरुकता ही बचाव है।

उन्होने नशे के रोकथाम हेतु बताया कि फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशानिर्देशानुसार फतेहाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए अलग-2 टीम प्रयासरत है । पुलिस की टीम नशे की लत में पड़े युवाओं की पहचान कर उनकी काउंसलिंग व उपचार शुरू करवाती है। अभियान मे युवा पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह इस बीमारी से दूर रहे। साथ-साथ तस्करों की लिस्ट भी टीम द्वारा तैयार की जा रही है ताकि उन पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिले नशे करने के आदी जिला में काफी युवाओं की पहचान की गई है जो नशे की लत में पड़े हुए हैं। इन गांवो में सर्वे का काम जारी है जल्द ही सब युवाओं की पहचान कर उनका अच्छे ढंग से काउंसलिंग उपचार करवाया जाएगा। उन्होंने कहा युवाओं को गलत लत से बाहर निकाल अच्छे इंसान बनाया जाएगा। इस अवसर पर नशे से दूर रहने के लिए कालेज के विद्यार्थियो को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य सहित कालेज के विद्यार्थी मौजूद रहें।

0
7854 views