मुख्तार के निधन पर सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा
गाजीपुर मुख्तार अंसारी के निधन पर उनके बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा, "हमें काफी देरी से शवमिला इसलिए आज रात संभव नहीं है कि मिट्टी दी जासके। यह कल सुबह किया जाएगा...मैं सभी से उनकेलिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं।