
गोपीगंज के पत्रकार मोहम्मद हनीफ का इंतकाल
भदोही(संत रविदास नगर, उप्र)। गोपीगंज के पत्रकार मोहम्मद हनीफ का गुरुवार की भोर भदोही के एक निजी अस्पताल में इंतकाल हो गया। मोहम्मद हनीफ के निधन का समाचार पाकर जिले भर के पत्रकारों में शोक व्याप्त हो गया और संवेदना व्यक्त करने करने के लिए उनके निवास पर लोगों का तांता लग गया। लोग मो. हनीफ की व्यवहार कुशलता और पत्रकारिता की प्रशंसा करते दिखे और इस दौरान लोगो की आंखे भी नम हो गयीं।
अखबार जगत में बड़े ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद हनीफ बीते एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे और सीखापुर के एक चिकित्सक के यहां से इलाज करा रहे थे। दो दिन पूर्व दिक्कत बढ़ जाने पर उन्होंने गोपीगंज के निजी चिकित्सालय में इलाज कराया, लेकिन राहत न मिली। तदुपरान्त वे भदोही स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट हुए, जहां गुरुवार की भोर में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
मो. हनीफ ने पत्रकारिता जगत में बेबाक और निडर होकर अल्प समय में जो पहचान बनायी, उसे लोग भूल नहीं पाएंगे। मोहम्मद हनीफ ने एक हिंदी दैनिक अखबार और एक वेब टीवी चैनल से बतौर संवाददाता के रूप रिपोर्टिंग कर अपनी पहचान बनाई। वे क्षेत्र की हर खबर पर अपनी पैनी नजर बनाये रखते थे और किसी घटना को कवर करने से पीछे नहीं रहे। मो. हनीफ के निधन पर पत्रकारों में मो. कयूम फारुकी, अनीस अख्तर, अरुणेश पांडेय, आशीष मोदनवाल, संतोष तिवारी, अंकित पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, चंदन गुप्त, राजेश चंद्र सेठ, अमृत लाल अग्रहरि, राजीव गोयल आदि लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया।