logo

अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत बड़ी बुआ साहिबा बेनीगंज एवं लालबाग स्थित दरगाह शाहिद मर्द बाबा के आस्ताने पर दिल्ली की मशहूर दरगाह हजरत नसीरुद्दीन चिराग देहलवी रहमतुल्लाह आलेह के उर्स के मौके पर खास नजरों नियाज पेश की गई

अयोध्या धाम अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत बड़ी बुआ साहिबा के आस्ताने पर दिल्ली की मशहूर दरगाह हजरत नसीरुद्दीन चिराग देहलवी रहमतुल्लाह आलेह का उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वक्फ बारी ताला के सेक्रेटरी श्री आसिफ नवाब ने बताया कि उर्स के मौके पर दरगाह बड़ी बी (बड़ी बुआ)साहिबा के खादिम प्रबंधक श्री मुमताज अली की मौजूदगी में दरगाह हजरत शाह इब्राहिम शाह रहमतुल्ला अलैह के खादिम प्रबंधक श्री बाबा जुनैद कादरी के साहबजादे हाफिज व कारी मोहम्मद उवैस कादरी उस्ताद मदरसा इब्राहिमीया अयोध्या ने दरगाह बड़ी बी (बड़ी बुआ)साहिबा के आस्ताने पर गुसल व चादरपोशी एवं कुल शरीफ का आयोजन किया श्री कारी मोहम्मद उवैस कादरी ने बताया कि फखरे अवध हजरत ख्वाजा नसीरुद्दीन महमूद रौशन चिराग देहलवी चिश्ती निजामी अवधी रहमतुल्लाह अलैह खानदाने चिश्त अहले बाहिशत के रौशन चिराग हैं। श्री उवैस कादरी ने शहरे अवध अयोध्या फ़ैजाबाद के लोगों को आप की तारीख याद दिलाते हुए कहा कि लोगों को चाहिए आज आपकी बारगाह में नजरों नियाज पेश करने का जरूर एहतमाम करें।
उर्स के मौके पर दरगाह बड़ी बी (बड़ी बुआ)साहिबा के खादिम प्रबंधक श्री मुमताज अली, मस्जिद टाट शाह के नायब ईमाम श्री अब्दुल मुकीत,वक्फ बारी ताला के सेक्रेटरी श्री आसिफ नवाब, रहमान वारसी, डॉक्टर मेराज बकाई ,बाबा अब्दुल कयूम, साइकिल वाले अब्दुल कयूम ,आजम कादरी, ओवैस कादरी आदि मौजूद रहे।
*इसी तरह अयोध्या कैंट अयोध्या* मोहल्ला लालबाग स्थित मशहूर दरगाह हजरत शाहीद मर्द रहमतुल्लाह अलैह के खादिम प्रबंधक बाबा जाहिद खाँ वारसी द्वारा दिल्ली की मशहूर दरगाह हजरत नसीरुद्दीन चिराग देहलवी रहमतुल्लाह आलेह के उर्स के मौके पर खास नजरों नियाज पेश की गई।
*वहीं शहर फैजाबाद अयोध्या के मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती श्री श्री मुहम्मद ज़ीशान रजा मिस्बाही*
*पिरिंसपल दारुल उलूम नूरूल हक़ चिररा मुहम्मद पुर /मुफ्ती ए अवध श्री श्री मुफ्ती मोईनुद्दीन अशरफी/श्री मुफ्ती मोहम्मद शमसुल कमर फैजी/श्री मुफ्ती मोहम्मद रफीउज्जमां/श्री मौलाना फैसल हाशमी/ हाफिज श्री ताहिर लखनवी/ हाफिज श्री मारूफ /हाफिज श्री मोहम्मद अहमद/ हाफिज मुनव्वर अली आदि का कहना है कि जनपद अयोध्या फैजाबाद की धरती पर बहुत से पाय के बुजुर्ग आराम फरमा है लोगों को उनके मजारों की जियारत कर फैज हासिल करना चाहिए और पांच वक्त की नमाज पाबंदी के साथ पढ़ना भी बेहद जरूरी है। और अपना सदका और जकात सही हाथों में देना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की दुआएं मिल सके और आपका रब आपसे राजी हो।

45
882 views