logo

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *29- मार्च - शुक्रवार*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: रक्षामंत्री बोले- अग्निवीर स्कीम में बदलाव को तैयार; केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ी; मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत*


*1* CJI को देशभर के 600 वकीलों ने पत्र लिखा इस पत्र के हवाले से पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा, दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है, इसलिए 140 करोड़ भारतीय कांग्रेस पार्टी को खारिज कर रहे हैं।

*2* CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति, खड़गे का जवाब- अपने पापों का दोष कांग्रेस को ना दें; वकीलों ने कहा-न्यायपालिका खतरे में

*3* बिलकुल स्वीकार नहीं करेंगे; केजरीवाल और कांग्रेस पर अमेरिका के फिर बोलने से भड़का भारत

*4* पहले HC ने खारिज की याचिका, अब आयकर विभाग ने थमाया 1700 करोड़ का नोटिस; कांग्रेस को डबल झटका

*5* आसमान में दिखी भारत की ताकत, अब थर-थर कांपेंगे दुश्मन; तेजस एमके 1A ने भरी सफल उड़ान

*6* माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत; मऊ, बांदा और गाजीपुर में 144 लागू

*7* लगातार तीन तिमाहियों में वृद्धि दर आठ प्रतिशत से अधिक रहना सकारात्मक संकेत', बोलीं सीतारमण

*8* कांग्रेस के टिकट पर 2004 में सांसद बने थे गोविंदा, BJP के दिग्गज राम नाईक को दी थी मात, अब शिवसेना में हुए शामिल

*9* एकनाथ शिंदे ने जारी की शिवसेना के 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, कोल्हापूर में संजय मंडलिक और शाहू महाराज के बीच टक्कर,हातकडंगले से धर्यशिल माने को टिकट

*10* 'कांग्रेस डूबता जहाज, उम्मीदवार मैदान छोड़-छोड़ कर भाग रहे', वसुंधरा राजे का बड़ा हमला

*11* रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता, मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

*12* IPL-2024 में राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को 12 रन से हराया; होम टीम सीजन में लगातार 9वां मैच जीती; रियान पराग की फिफ्टी

*13* गर्मी के दिन शुरू हो चुके है। मार्च का लगभग पूरा महीना जा चूका है। और अब धीरे धीरे जबरदस्त गर्मी के दिन आने वाले है। आगामी दिनों के दौरान देश में कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार बने हुए है। तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है

0
1147 views