logo

जिला कलक्टर ने किया मिड डे मील कार्यक्रम का औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी (चंद्रशेखर शर्मा)| राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटिया में मिड डे मील कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मिड डे मील कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नियमित रूप से दिये जा रहे पोषाहार एवं कक्षायों में उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा के स्तर की जाँच की| साथ ही पोषाहार वितरण रजिस्टर एवं गुणवत्ता की नियमित जांच के रिकॉर्ड को भी गहनता से जाँचा|

जिला कलक्टर ने बताया कि मिड डे मील योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण फ्लेगशिप योजना है जो बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि, पिछड़े वर्ग के गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन, नामांकन में वृद्धि, विद्यार्थियों का विद्यालय में ठहराव एवं लिंग, धर्म व जाति आधारित असमानता को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि मिड डे मील के तहत जिले में उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री से निर्मित पोषाहार का वितरण सुनिचित किया जा रहा है|

इस दौरान जिला कलक्टर ने पोषाहार के स्वाद एवं गुणवत्ता की स्वयं चखकर जाँच की| साथ ही कक्षायों में उपलब्ध कराई जा रही शिक्षा के स्तर की जाँच के लिए जिला कलक्टर ने चौथी एवं पाँचवी कक्षा में जाकर विद्यार्थियों के गृह कार्य को स्वयं देखा और अब तक पढ़ाये गए पाठ व विषयों के संबंध में उनसे प्रश्न किए|
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं एमडीएम स्टाफ मौजूद रहा|

0
877 views