logo

बलिया : तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा जवान का शव, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

बलिया : सीआरपीएफ जवान का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गुरुवार को जैसे ही गांव पहुंचा, लोगों की आंखे नम हो गई। वहीं, घर-परिवार में कोहराम मच गया। तिरंगे में लिपटे लाल के पार्थिव पर साथ आये बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित किया। वहीं, सम्मान के साथ जवान के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।


खेजुरी थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह गांव निवासी अख्तर हुसैन खान (58) सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती रांची में थी। ड्यूटी के दौरान बीमार होने के कारण उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल मुम्बई में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गयी। गुरुवार को 95 बटालियन सीआरपीएफ वाराणसी के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह तथा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में एसआई का शव गांव पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। इलाके के लोगों की भीड़ जुट गई। सभी ने नम आंखों से अपने लाल को अंतिम विदाई दी।

1
1687 views