logo

बलिया में बस को ओवर टेक करने में युवक की गई जान

बलिया के रसड़ा मार्ग पर माधोपुर गांव के पास बुधवार की शाम बस से ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच, सामने से आ रहा टेम्पो ने दोनों युवकों को चपेट में ले लिया। घायल युवकों को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे, लेकिन एक युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपके बताते चले कि गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर निवासी राजेश पांडेय (40) रसड़ा के मंदा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में गये थे। वहां से गांव आने के लिए वाराणसी से रतसर होकर पचखोरा तक चलने वाली बस पकड़ने के लिए रसड़ा पहुंचे तो बस निकल चुकी थी। राजेश बस को पकड़ने के लिए रसड़ा कस्बा के सोनईडीह निवासी अपने दोस्त मुन्ना राजभर (32) को मोबाइल से फोन करके बुलाया। बुलाने के बाद एक ही बाइक पर बस पकड़ने के लिए निकल पड़े वहीं माधोपुर के समीप तेज रफ्तार बाइक बस को ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई। तभी बलिया के तरफ से आ रही टेंपो की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने तत्काल रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों युवकों को पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था। तो वहीं परिजनों ने बेहतर इलाज हेतु मऊ लेकर जा रहे थे।

0
0 views