logo

वन विभाग के पिंजड़े में कैद हुआ भेड़िया

बहराइच ।

प्रभागीय वनाधिकारी, वन प्रभाग बहराइच संजीव कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत दाखिला-महसी के ग्राम-नयापुरवा, थाना-हरदी, तहसील-महसी, बहराइच में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटना में वन्य जीव भेड़िया के हमले से एक बच्चे की मृत्यु हो जाने के दृष्टिगत आबादी इलाके के पास आ गये भेड़िया को पकड़ने हेतु प्रभाग द्वारा ग्रामसभा सिसैया चूड़ामणि के मजरा-कोलैला में लगाये गये पिजड़े में 27/28 मार्च 2024 की देर रात्रि लगभग 01ः30 बजे एक मादा भेड़िया एवं एक अव्यस्क नर भेड़िया कैद हो गया है।
डीएफओ बहराइच श्री कुमार ने बताया कि पिजड़े में कैद भेड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, बहराइच में तैनात पशु चिकित्सक डॉ. दीपक वर्मा द्वारा किया गया। पशु चिकित्सक की रिपोर्ट के अनुसार पिजड़े में कैद मादा भेड़िया की उम्र लगभग 05 से 06 वर्ष एवं अव्यस्क नर भेड़िया की उम्र लगभग 02 से 03 माह है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। डीएफओ ने बताया कि पकड़े गये भेड़ियों को उनके प्राकृतवास में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

4
1308 views