logo

SBI me paison ka ghotala

आज हमारे विधानसभा विश्वनाथगंज के अंतर्गत लीलापुर थाना क्षेत्र में S.B .I के मैनेजर एवं अन्य कर्मचारिय़ों के मिली भगत से लगभग 50 करोड़ रुपये गमन का मामला सामने आया है
लोग आत्मदाह तक करने की कोशिश कर रहे हैं,
कई खाते धाराको कि पूरी जिन्दगी की कमाई १ मिनट में साफ हो गयी,

बहुंचरा गांव के एक ही परिवार सें 1. करोड़ 50 लाख रुपये का मामला आया हैं।, जिसमें सरकारी विभागों में कार्यरत रेलवे में बड़े पद पर रहे , पिछले वर्ष में सेवानिवृत्ति करके पूरी कमाई, S B I जैसे बैंक में zero हो गयी, एक ही परिवार में R P F सेना में रहे . भाई की एक दुर्घटना में जान चली गई , उस समय जो पैसा मिला , पत्नी के खाते में एवं अपने बच्चों के नाम F D.
करवाया गया था। परिवार की सुरक्षा के लिए , जो लगभग 75 लाख़ की थी। उस खाते को देखा गए तो ं शून्य दिखा रहा हैं, क्षेत्र में ऐसे कई खाते धारक हैं जिनके खाते शून्य हो गये। सभी लीलापुर खाते धाराक अपना खाता चेक कर ले ,

#शासन एवं #प्रशासन से विनम्र निवेदन हैं कि सभी प्रियजनों का जल्द जल्द पैसा वापस हों।
Imran khan

14
2896 views