logo

गया में हुई जेपी नड्डा की पब्लिक मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, FIR दर्ज

गया (बिहार)। गांधी मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बीते रविवार 11 अक्टूबर को हुई चुनावी सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर भाजपा नेताओं पर सिविल लाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेपी नड्डा की सभा में जुटी भीड़ को लेकर एक राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था।

 मंगलवार को इस मामले में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने नगर अंचल के पुलिस क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। मंगलवार की रात  पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव रंजन ने सिविल लाइंस थाना में भाजपा के महामंत्री प्रशांत कुमार व आयोजन समिति के लोगों के विरुद्ध FIR  दर्ज कराई। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है। FIR दर्ज होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जेपी नड्डा की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं किये जाने संबंधी खबर समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद इसे निर्वाचन आयोग ने संज्ञान में लिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने इस संबंध में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार को जांच करने का निर्देश दिया है। एसडीओ के आदेश पर चंदौती के पुलिस क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

144
14694 views