मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 38 नामांकन भरे गए
लखनऊप्रथम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि खत्म प्रथम चरण की 8 सीटों पर 155 नामांकन भरे गएमुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 38 नामांकन भरे गएसहारनपुर में 13, कैराना में 17 नामांकन भरे गएबिजनौर लोकसभा सीट पर 23,नगीना पर 12 नामांकनमुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट पर 18-18 नामांकनपीलीभीत लोकसभा सीट पर 16 नामांकन दाखिल हुए.