logo

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री के यहां होली मिलन समारोह में खाना खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए सैकड़ो ग्रामीण..!!

बलरामपुर - जिले के सनवाल हाई स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम के द्वारा बीते 24 मार्च को होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें कई हजार कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल होने पहुंचे थे वही सैकड़ो ग्रामीण खाने खाने के बाद फुड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए लोगों के फूड प्वाइजनिंग की शिकार होने की खबर मिलते हीं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सनवाल के आसपास गांव में हेल्थ कैंप लगाया गया और लोगों का इलाज किया जा रहा है।

👉कृषि मंत्री के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे ग्रामीण..!!

वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में रामानुजगंज विधानसभा के विधायक राम विचार नेताम विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री हैं और मंत्री बनने के नेताम पहली बार अपने गांव सनवाल पहुंचे थे जहां पर उनके द्वारा हाई स्कूल मैदान पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां आसपास के गांव से भारी तादाद में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग पहुंचे हुए थे जहां लोग पहले मंत्री जी के साथ खूब अमीर गुलाल खेले और खाना खाने के बाद जब हम कर मौज मस्ती की वही शाम होते हैं लोग घर पहुंचे तो पेट दर्द और उल्टी शुरू हो गई इसके बाद उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर का रुख करना पड़ा।

👉दूषित भांग पीना 400 से अधिक लोगों को पड़ा भारी।

होली मिलन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे हजारों की तादाद में लोग अभी गुलाल खेलने के साथ-साथ भांग और ठंडाई का भी व्यवस्था की गई थी लोग मस्ती में झूमते रहे और भांग को भांग खूब पिए शाम हुआ और लोग घर पहुंचे इसके बाद उन्हें उल्टी दस्त और पेट दर्द शुरू हुई। देखते ही देखते शाम होते उल्टी दस्त की चपेट में काफी सारे लोग आते गए और संख्या लगभग 400 पहुंच गई। शाम होते होते सनवाल के आसपास समस्त अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में बेड कम पड़ने लगे इसके बाद स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज करना जारी रखा है।

👉मामले पर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा यह भी पढ़िए।

बलरामपुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया कि लूज मोशन उल्टी दस्त के करीब 150 मरीजों की पहचान हुई थी जिसमें 102 मरीज का उपचार किया जा रहा है और 40 से 45 मरीज का उपचार कर डिस्चार्ज किया गया है एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टिव मोड पर है और स्वास्थ्य टीम प्रयास कर रही है कि किसी को किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो।

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट,,,

357
2177 views