गौवंश मुक्त कराया
भरतपुर (राजस्थान)। गौ तस्करी और ओएलएक्स ऑनलाइन ठगी का मामला नगर विधानसभा क्षेत्र के अंदर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस को चकमा देकर कहीं न कहीं से गो तश्कर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात्रि को नगर डीग मार्ग गाँव भानपुर के पास ग्रामीणों व पुलिस की सहायता से तस्करों की एक पिकप गाड़ी को पकड़ा, जिसमें निर्दयता से 7 गायों को पिकप गाड़ी में भरा गया था, जिनको रोका तो गो तशकर अंधेरे के फायदा उठाकर गोवंश से भरी पिकप गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। वहीं गोवंश से भरी पिकप को नगर पुलिस ने बरामद कर गायों को पिकप गाड़ी से उतारकर गोशाला भिजवाया।