logo

अमरोहा जिला अध्यक्ष निर्वाचित

अमरोहा से निर्वाचित हुए AIMA मीडिया जिलाध्यक्ष-तालूत अंसारी एडवोकेट


अमरोहा- ऑल इंडिया मीडिया फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष का परिणाम आज घोषित हुआ है जिसमें अमरोहा से जिला अध्यक्ष पद के कुल तीन दावेदार मैदान में उतरे थे जिनमें दो प्रत्याशियों को कुल चार-चार ही मत मिल पाए तथा तीसरे प्रत्याशी नें कुल 73 मतों में से 41 मत प्राप्त कर जिला अध्यक्ष अमरोहा की सीट पर कब्जा जमा लिया अध्यक्ष बनने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया सभी ने विजय प्रत्याशी को फूल माला पहनकर बधाई दी

148
18805 views