रवि सामरिया कोटा जिलाध्यक्ष घोषित, भारी मतों से ऐतिहासिक जीत
कोटा, 27 मार्च। देश के सबसे अग्रणी पत्रकार संगठन ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नतीजे गुरुवार को जारी हुए जिसमें कोटा जिलाध्यक्ष पद पर रवि सामरिया ने भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एसोसिएशन के कोटा जिले में 345 सदस्य हैं। रवि सामरिया को कुल 208 मत प्राप्त हुए। घोषणा के बाद से पत्रकारों में हर्ष की लहर है। रवि सामरिया पिछले कई वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे हैं और मीडिया हाउस राजस्थान न्यूज़ एजेंसी के संपादक और स्माइल केयर चाइल्ड फाउंडेशन के संस्थापक भी है। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने बधाई देते हुए बताया कि देशभर के 12 सौ से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष पद के लिए 17 मार्च को ऑनलाइन वोटिंग हुई थी जिसके नतीजे 27 मार्च को घोषित हुए। यह देश में मीडिया का अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन चुनाव रहा। देश में एसोसिएशन के 70 हजार से अधिक मतदाताओं ने ई-वोटिंग का लाभ लिया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी नियुक्त कर राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे।