logo

शौच करने गई युवती का पड़ा मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी

शौच करने गई युवती का पड़ा मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी
पंचायत भवन के पीछे युवती का पड़ा मिला शव क्षेत्र में मचा हड़कंप

रिपोर्ट/विपिन कुमार वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

बाराबंकी टिकैतनगर। कोतवाली टिकैतनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसौगापुर में सोमवार की बीती रात एक युवती का शव गांव में ही बने पंचायत भवन के बगल पड़ा हुआ मिला। जिससे पूरे टिकैत नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया हाहाकार मच गया। उधर से ही गुजर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को शव पड़े होने की सूचना दी। खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई यहां तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।युवती की पहचान फूलकुमारी (20) पुत्री शिवबालक के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि युवती शौच के लिए खेत को गई हुई थी।इस दौरान उसकी हत्या कर उसका शव पंचायत भवन के पास फेक दिया गया है।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।पुलिस ने युवती के पिता शिवबालक की तहरीर पर अज्ञात धारा में मुकदमा दर्ज कराया है।

114
17902 views