मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी ने सभी लोगों से की सरकार के बनाए नियमों का पालन करने की अपील
अम्बेडकरनगर। मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी ने कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम के बाबतर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन पर इत्तेफाक करते हुए लोगों से कहा कि, ‘संकट की इस घड़ी में वे सरकार के बनाए गए नियमों का पालन करें।’
मौलाना ने सभी समुदायों के लोगों से कहा कि, ‘आप सभी लोग अपने घरों में रहें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। रोड पर गोल बना कर न बैठें। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट न डालें। ऐसा कोई कार्य न करें कि शासन आपके खिलाफ कार्रवाई करे।’
उन्होंने कहा है कि, ‘इस वक़्त यदि 21 दिनों के लाॅक डाउन को हम नहीं समझ सके तो वो दिन दूर नहीं जब 21 माह के लाॅक डाउन से हम शहरवासियों को परेशानियों क सामना करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है।’
मौलाना हबीबुर्रहमान ने कहा कि, ‘चीन, इटली, अमेरिका, स्पेन जैसे देशों को देखकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है।’ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, ‘लाॅकडाउन के पूरे समय तक सरकार की गाइड लाइन पर अमल करें। साथ ही कसरत से सदका करें।’