logo

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन चुनाव में जिला कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष चुनाव में संदीप कुमार निर्मल 71 वोट पा कर विजेता व सिद्धान्त सिंह यादव 69 वोट दुसरे स्थान पर रहें

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने अपने कार्यकारिणी को पूरा करने के लिए पूरे भारत वर्ष में ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष पद हेतु समस्त जिले में जिला अध्यक्ष पद चयन करने के लिए वोटिंग करवाया।जिसमे उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में संदीप कुमार निर्मल ने चुनाव में जीत हासिल किया।
कौशाम्बी जिले से 2 प्रत्याशियों ने ऑनलाइन नामांकन किया था, जिसमे संदीप कुमार निर्मल 71 वोट पा कर विजेता हुए, वहीं सिद्धान्त सिंह यादव ने 69 वोट पा कर दुसरे स्थान पर रहें।।

198
18277 views
1 comment  
  • Navab Ali

    Good competition between this war