
सांडेराव-दुजाणा रोड स्थिति मोटर गैराज में भीषण आग
सांडेराव-दुजाना रोड स्थिति मोटर गैराज में भीषण आग की लैपटे सारो तरफ फेल गई, बस रिपेयरिंग गैराज में खड़ी एक बस में आग लग गई जो देखते-देखते ही विकराल रूप ले लिया, जिसके पास में खड़ी बसों को भी चपेट में ले लिया जिससे कुल 11बस जलकर नष्ट हो गई I
आग की लपटे इतनी तेज थी कि सुमेरपुर, फालना, तखतगढ़, रानी और बाली अग्निशमन टिमो ने बड़ी मशकत से 3-4 घंटो में कंट्रोल किया, आग के कारणो का पता नहीं लग पाया है ,सांडेराव थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत की तत्काल कार्यवाही और सही मार्गदर्शन की वजह से पास के खेतो को नुकसान नहीं पहुंचा अन्यथा किसानो का बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो जाता I
यह मोटर गैराज राजसमन्द के कालिंजर निवासी लक्ष्मण लाल सुथार ने सांडेराव-दुजाना बाई-पास पुलिया के पास मोटर बॉडी रिपेयरिंग का गैराज लगा रखा है, जहां पर बस की रिपेयरिंग एवं नई बॉडी बनाई जाती है I जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दोरान वहां पर दो मजदूर काम कर रहे थे, जबकी अन्य स्टाफ एवं गैराज मालिक होली के त्यौहार की वजह से घर चले गए थे I
गैराज में कम कर रहे मजदुरो ने दिन के करीब तीन बजे एक बस में आग की लपते देख पुलीस को सुचना दी तत्काल पुलिस मोके पर पहुच कर बढती आग की लपटों को देख तुरंत सुचना दे कर सुमेरपुर, फालना, तखतगढ़, रानी और बाली अग्निशमन टिमो को मोके पर बुलाया दमकल कर्मियों ने पुलिस व् ग्रामीणजनो के सहयोग से गैराज में खड़ी 14 बसों को बाहर निका ला तबतक 11बसे नष्ट हो चुकी थी I