नदिया में रेल लाइन पर करने गए यमराज का बुलावा।
पश्चिम बंगाल में नदिया जिला के अंर्तगत रानाघाट के पास पांचबेरिया हॉल्ट स्टेशन पर लाइन पार करने गए एक व्यक्ति का मृत्यु हुई। जानकारी के अनुसार दलुआबाड़ी ग्राम के निवासी बिस्सोदेव किर्तोनिया पिता सुबोल किर्तोनिया उम्र 42 के है,धानतला थाना के अंर्तगत निवासी है। सुबह सात बजे पांचबेरिया गए थे ,घर बापसी के दौरान लाइन क्रॉस करने गए और ट्रेन के सामने आने पर मृत्यु हुई।