घंसौर में सामान की होम डिलीवरी को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, व्यापारियों को उपलब्ध करायेगा डिलीवरी बाय
सिवनी। तहसील मुख्यालय घंसौर में पदस्थ एसडीएम श्यामवीर सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंशिंग के मद्देनजर समझाइश देते हुए इसका सख्ती से पालन करने को कहा तथा जरूरी सामान की होम डिलीवरी को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दुकानदारों से किराना, अनाज, सब्जी, फल एवं दूध सहित अन्य जरूरी सामग्री जरुरतमंदों के घर पर ही उपलब्ध कराने के लिए कहा। दुकानदारों के पास डिलीवरी बाॅय उपलब्ध नहीं होने की समस्या सामने आने के बाद एसडीएम श्यामवीर सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए दुकानदारों को प्रशासन की ओर से डिलीवरी बाॅय उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। किराना एवं अनाज व्यापारी अब सीधे तौर पर अपनी दुकान से सामान नहीं बेचेंगे, बल्कि घर-घर पहुंचकर सेवा उपलब्ध करायेंगे। दूसरी ओर, सब्जी एवं फल विक्रेता मुहल्लों में जाकर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए विक्रय कर सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि, ‘घंसौर मुख्यालय में जल्द ही इस व्यवस्था के पालन हेतु व्यावसायिक दुकानदारों के मोबाइल नंबर आम जरूरतमंदों की सुविधा हेतु सार्वजनिक किए जायेंगे। जरूरतमंद संबंधित दुकानदार के पास फोन कर सामग्री भेजने के लिए आर्डर कर सकेंगें। इसके बाद डिलीवरी बाॅय बिल एवं सामग्री लेकर घर तक पहुंचाएंगे। तदुपरांत सामग्री का बिल एवं डिलीवरी चार्ज नगद भुगतान करना होगा।’