करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा एवं बसपा द्वारा किए गए घोषित प्रत्याशी
करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने इंदु देवी जाटव और बसपा ने बिक्रम सिसोदिया को चुनावी मैदान में उतारा है । तीनों पार्टियों ने नये-नये चेहरो पर दांव खेला है अब देखना है कि किसके सिर पर इस जीत का ताज खिलेगा । जनता का आशीर्वाद मिलता है ।