logo

मुंबई में बिजली गुल होने के कारण जगह-जगह रुकीं लोकल ट्रेनें, लाखों यात्री बीच में फंसे

-हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई भी रुकी, यूनिवर्सिटी में आज होने वाली परीक्षाएं भी रद्द
मुंबई। दिन-रात 24 घंटे गुलजार रहने वाली मुंबई की रफ्तार सोमवार सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर अचानक थम गई। ग्रिड फेल होने से मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई। मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन भी विभिन्न मार्गों पर अचानक रुक गई। लाखों लोग सड़कों पर आ गए। हालांकि राहत की बात यह है कि कोविड अस्पतालों और स्टॉक एक्सचेंज पर फिलहाल कामकाज सामान्य रूप से जारी है। वहीं एयरपोर्ट पर भी विद्युत आपूर्ति जारी रहने के कारण कामकाज का संचालन हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई में ठप हुई विद्युत आपूर्ति बहाल होने में 2 घंटे से अधिक का समय लग सकता है। मुंबई में अचानक बिजली गुल होने से लोकल ट्रेनें जहां की तहां रुक गई हैं। लोकल ट्रेन ठप होने से हजारों लोग स्टेशनों पर परेशान घूम रहे हैं।

मुंबई में बिजली आपूर्ति ठप होने का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। हाई कोर्ट में कामकाज ठप होने के साथ ही मुंबई यूनिवर्सिटी में आज की परीक्षाएं भी रद हो गई हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया-कहां हुई समस्या
ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने बताया, 'आज एमएसईटीसीएल 400 केवी कलवा-पदघा जीआईएस सर्किट 1 में मरम्मत का काम किया जा रहा था इस दौरान बिजली का लोड सेकेंड यूनिट पर था। सेकेंड यूनिट में तकनीकी खामी थी, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर बिजली चली गई।' राउत ने कहा कि, 'बिजली आपूर्ति बहाल करने पर काम किया जा रहा है।'

158
14712 views