logo

संभल में कार बोलेरो की टक्कर दंपति सहित तीन की मौत

गवां =गंवा हसनपुर मार्ग स्थित गांव सिरसा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक अर्टिगा और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हुई जिसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई अन्य लोग घायल हो गए की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और शबों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया घटना थाना रजपुरा क्षेत्र के गवां हसनपुर रोड स्थित सिरसा की है
मृतकों की पहचान अमरोहा के चंदनपुर निवासी मुकेश पुत्र रामनिवास सुनीता पत्नी मुकेश और कार चालक सोनू (35) नन्नू निवासी दोरारा अमरोहा के रूप में हुई
सड़क हादसे में मृतक मुकेश के चार बच्चे घायल हुए जिनके नाम शोभित 10 वर्षीय आंचल 12 वर्षीय विवेक 8 वर्षीय और संजना 14 वर्षीय है। बोलेरो सवार सभी लोग जनपद अमरोहा के थाना आदमपुर के गांव दढ़ियाल में अपने परिचित से होली मिलकर लौट रहे थे कार सवार मुकेश परिवार के साथ ससुराल गांव लहरारतु में गमी की होली में शामिल होने के लिए गया था और घर लौट रहा था सीओ गुन्नौर आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि थाना रजपुरा क्षेत्र में गंवा हसनपुर मार्ग स्थित गांव सिरसा में अर्टिगा और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हुई जिसमें एक महिला और दो पुरुष की मौत हो गई अन्य लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया

30
10007 views