logo

Chandra Grahan 2024 Date and Timings: शुरू हो चुका है साल का पहला चंद्रग्रहण, क्या भारत में इसका सूतक काल लगेगा

Chandra Grahan 2024 Date and Timings: इस साल होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहने वाला है. क्योंकि इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा और इस दिन चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. 100 साल बाद होली पर चंद्रग्रहण का संयोग बन रहा है.
हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका दहन की जाती है और फिर अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस वर्ष होली पर बहुत ही विशेष योग बन हुआ है, जिसके कारण होली का महत्व काफी है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 100 साल बाद 25 मार्च, सोमवार को चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है. वहीं, इस बार 24 मार्च को होलिका दहन होगा फिर ही 25 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. 25 मार्च को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा. इस चंद्रग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. तो आइए जानते हैं कि होली पर लगने वाले चंद्रग्रहण का सूतक काल मान्य होगा या नहीं.

6
3200 views