भगवान मधुसूदन के शालीग्राम स्वरूप के सामने हुआ होलिका दहन
बौंसी,बांका : नगर पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में आज मनाये जाएंगे होली, होली को लेकर रविवार की देर रात विभिन्न जगहों पर होलिका दहन किया गया, भगवान मधुसूदन की होली काफी निराली है परंपरागत तौर पर भगवान मधुसूदन क्षेत्र में सदियों से होली मनाई जाती है यही वजह है कि देश के विभिन्न प्रांतो से होली का उत्सव मनाने भगवान मधुसूदन के भक्त मंदार क्षेत्र में पहुंचते रहते हैं, रविवार की देर शाम पंडा समाज व पुजारी के द्वारा भगवान मधुसूदन के शालिग्राम स्वरूप को गोद में लिए पारंपरिक भजन और होली गाते हुए होली का दहन स्थल तक ले जाया गया जहां पूरे रीति रिवाज के अनुसार होलिका दहन के बाद भगवान को पुनः मधुसूदन मंदिर लाया गया भोग लगाने के बाद भगवान को शयनकक्ष में में सुलाने का कार्य किया गया। आज भक्त और भगवान के बीच मधुसूदन मंदिर के प्रांगण में होली खेली जाएगी इस मौके पर पंडा समाज के द्वारा आकर्षक तैयारी की गई है पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक जय मधुसूदन जय मंदार लिखे पताकाओं और रंगीन बिजली के झालरों से सजाया गया है बताया गया है कि इस मौके पर स्मोक गुलाल मशीन से श्रद्धालुओं को अबीर से सराबोर किया जाएगा ,इसके पूर्व सुबह में भगवान का पंचामृत महा स्नान,अभिषेक ,श्रंगार पूजा भी किया जाएगा ,जबकि देर शाम में मंदिर के बाहर बने फगदोल के झूले पर बिठाया जायेगा जहां श्रद्धालु भगवान के ऊपर अबीर गुलाल चढ़ाएंगे और प्रसाद स्वरूप एक दूसरे को लगाएंगे।