*राजस्थान के झालावाड़ से बड़ी खबर..
*राजस्थान के झालावाड़ से बड़ी खबर.......!!*ट्रोला चढ़ाकर 5 लोगों की हत्या।डग-भवानी मंडी मार्ग पर बिन्नायगा के समीप का मामला।आपसी विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम।मृतकों में चार बिन्नायगा गांव निवासी व एक हरनावदा का निवासी।विवाद के चलते पांचों लोग पगारिया थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने जा रहे थे।भवानी मंडी डीएसपी और करीब 4 से 5 थानों की पुलिस पहुंची मौके पर।सभी के शवों को रखवाया आवर अस्पताल की मोर्चरी में।पगारिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू।