logo

बस्ती उत्तर प्रदेश हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बस्ती - रविवार को हिंदू युवा वाहिनी भारत की बैठक जिला उपाध्यक्ष रक्षाराम चौधरी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह बैठक भानपुर तहसील के उकड़ा गांव में स्थित हनुमान मंदिर में किया गया जिसके मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष बजरंगी शर्मा रहे ।

बजरंगी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि होली विश्व प्रसिद्ध त्यौहार है। यह देश में मनाया जाने वाला पारंपरिक हिंदू बसंत त्यौहार है। होली को रंगों त्यौहार भी कहा जाता है। होली होलिका और प्रहलाद की कहानी पर आधारित है। इस उत्सव की शुरुआत बुंदेलखंड के झांसी एरच में हुई थी यह कभी हिरणाकश्यप की राजधानी हुआ करती थी। होली से ठीक एक दिन पहले होलिका का दहन होता है ।और अगले दिन लोग रंग गुलाल अबीर लगाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं। और उनका मुंह मीठा कराते हैं इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत भी कहा जाता है ।

इस मौके पर सुमित शुक्ला, विजय शर्मा, मायाराम चौधरी, अरुण कुमार, बुद्धेश कुमार, राम पुजारी, लालू प्रसाद, रमेश, राधे कृष्ण, विनय गुप्ता, राम अवतार सहित अन्य कार्यकर्ता की बैठक में मौजूद रहे।

0
10791 views