18 मार्च से भगोरिया उत्सव मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य इलाके में शुरू हो चुका है. वहीं 25 मार्च को रंगो वाली होली खेली जाएगी. हालांकि इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने समस्त जनजातीय भाई-बहनों समेत पूरे प्रदेशवासियों को भगोरिया महोत्सव और होली (Holi) की बधाई दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि होली के पावन पर मेरी ओर से प्रदेशवासियों, देशवासियों, सभी भाई-बहनों को बधाई. सीएम ने कहा कि आदिवासी अंचल में विकास हमारी प्राथमिकता है. क्षेत्र में एक लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं. राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव कहा, 'मैं मालवा क्षेत्र से हूं इसलिए मैं भगोरिया त्योहार के महत्व को जानता हूं. यह साल का सबसे प्रतीक्षित समय है.