logo

अवैध शराब और गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

स्लग : अवैध शराब और गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट : समामा औसाल
लोकेशन : निरसा

एंकर : गुप्त सूचना के आधार पर चिरकुंडा पुलिस ने टीम बनाकर चिरकुंडा थाना क्षेत्र के तीन नंबर चढ़ाई स्थित अवैध रूप से शराब एवम नशे के सामान बेच रहे मंगला गोराई, लुकन देवी और विकास गोराई के दुकान पर छापेमारी कर 50बोतल अवैध शराब,32बोतल बीयर,चार किलो 850ग्राम गांजा और 192 पीस चीलम बरामद किया साथ ही तीन लोगो को मौके पर से हिरासत में लिया गया । मीडिया को जानकारी देते हुए धनबाद डीएसपी हेडक्वार्टर शंकर कामती ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चिरकुंडा पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतलें और गांजा बरामद किया ।पुलिस को सूचना मिली थी की लंबे समय से ये दुकानदार अवैध रूप से बिक्री कर रहे थे इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर जब्त करने का काम किया गया ।विधि सम्मत कारवाई सभी आरोपियों के विरुद्ध किया जाएगा
बाइट : शंकर कामती,डीएसपी मुख्यालय धनबाद

4
1747 views