logo

ओसामा की गोली मारकर हत्या के मुख्य आरोपी तारिक ने कोर्ट में किया समर्पण

जौनपुर। शाहगंज के भरौली गांव में गत 19 सितंबर को सुबह 11 बजे ओसामा की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी तारिक ने गुरुवार को पुलिस व क्राइम ब्रांच को गच्चा देते हुए सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया। इस दौरान तारिक से मिलने की बात कहकर जबरन कोर्ट में घुसने का प्रयास कर रहे वादी पक्ष को वकीलों ने रोका तो उन्होंने अभद्रता की। इस पर वकीलों ने उनकी पिटाई कर दी। इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वकीलों से घिरता देखकर वादी पक्ष के लोग भाग गए।

  उधर, समर्पण की जानकारी  मिलने पर पहले से तैनात पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम सीजेएम कोर्ट में पहुंची, लेकिन बताया गया कि आरोपी समर्पण कर चुका है। 

      भरौली गांव में 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आरोपी तारिक ने इश्तियाक के मोबाइल पर फोन किया। थोड़ी देर बाद बड़ी मस्जिद के पास पहुंचने पर ओसामा व उसके पिता इश्तियाक से तारिक, हाशिम आदि आरोपी विवाद कर रहे थे। उसी वक्त तारिक ने अपने पिता हाशिम का रिवाल्वर लेकर ओसामा और उसके पिता इश्तियाक को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय ओसामा की मौत हो गई और इश्तियाक को वाराणसी रिफर किया गया।

      ओसामा के भाई फरहान ने तारिक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। हत्यारोपी तारिक ने मास्क व गमछा लगाकर कोर्ट में समर्पण किया।

    कोरोना काल में समर्पण के लिए मास्क व गमछा पहचान छिपाने के लिए सुरक्षित हो गया था। पुलिस व क्राइम ब्रांच कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर मौजूद रहने के बाद भी आरोपी को पहचान नहीं सकी।

165
14765 views