logo

सीडफार्म के निवासियों को तीन महीने लगातार संघर्ष के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

अबोहर ।अपनी जमीनों के मालिकी हक लेने के लिए सीडफार्म के आबादकारों द्वारा
पिछले तीन माह से लगाया जा रहा धरना लगातार जारी है। आज भी आबादकार संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने आगामी संघर्ष की रुपररेखा के लिए बैठक की। जिसमें प्रधान संदीप सिंह ने बताया कि आबादकारों द्वारा कई प्रकार के प्रदर्शन किए गए लेकिन प्रशासन ने आज तक उनकी सनवाई नहीं की। अब इस क्षेत्र के लोग आगामी संघर्ष के लिए भरपूर उत्साह दिखा रहे हैं।
लोगो का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा।

0
0 views