स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एसबीआई शाखा के बाहर भाकियू का धरना व शाखा प्रबंधक पर लगाए गए आरोप बे बुनियाद हुए कर्जदारों ने देनदारी कबूली
गवां| कस्बा गवां में स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एसबीआई के बाहर भाकियू द्वारा 19 मार्च 2024 को धरना प्रदर्शन बे बुनियाद साबित हुआ दंपत्ति ने भाकियू को कर्जदारी पूरी बात न बताकर गुमराह किया किसान संगठन भाकियू पदाधिकारीयों ने माना कि शाखा प्रबंधक पर लगाए गए आरोप निराधार हैं 21 मार्च 2024 को भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष राजू यादव मोहर सिंह व अनेक सिंह व अन्य पदाधिकारीयो की मौजूदगी में कर्जदार रामदत्त और माया पत्नी रामदत्त निवासी सिरसा ने अपनी देनदारी की बात कबूली व देनदारी की राशि 41442 रु का भुगतान किया और लिखित रूप से बयान दिया की शाखा से मेरा कोई विवाद नहीं है और कस्बा गवां एसबीआई का समस्त स्टाफ नियम व ईमानदारी से कार्य करता है और कहा मुझे मेरे अनुचित व्यवहार के लिए क्षमा किया जाए दंपति ने माना कि उनके साथ शाखा प्रबंधक के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बदसलूकी नहीं की गई थी दंपति का कहना है कि मुझे मेरी देनदारी से मुक्त किया जाए