आज से फिर शुरू हो जाएगी खरगोन की कपास मंडी
खरगौन (मध्य प्रदेश)। खरगोन कपास मंडी में आज से पुन: नीलामी का कार्य शुरू किया जायेगा।
गौरतलब है कि खरगोन कपास मंडी विगत दिनों से व्यापारियों की हड़ताल के कारण बंद थी, लेकिन व्यापारियों द्वारा हड़ताल की स्थगित करके आज से पुनः मंडी में नीलामी का कार्य शुरू किया जाएगा।