logo

सरकारी ब्लडबैंक कर्मियों के खिलाफ शहरवासियों में रोष

भटिंडा (पंजाब)। एच आई वी पॉजिटिव खून एक महिला व बच्चे को लगाने पर सरकारी ब्लडबैंक कर्मियों के खिलाफ शहरवासियों में तीव्र रोष व्याप्त है व सरकारी ब्लडबैंक से रक्त लेने वाले लोग डर के माहौल में है।

 बीते दिनों महिला व बच्चे को एच आई वी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई द्वारा एसपी सुरिंदर पाल सिंह को मांग पत्र देकर लापरवाही बरतने वाले सभी मुलाजिमों व ऑफिसरों पर कार्रवाई की मांग की।

 जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि, 'ये एक बेहद सवेंदनशील मामला है। ब्लडबैंक के कर्मियों की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में पड़ गई है व पीड़ित व्यक्ति हमेशा के लिए रोगी बन सकता है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें तुरन्त गिरफ्तार करना चाहिए व पीड़ित व्यक्तियों को सरकार को मुआवजा देना चहिए।'

 भाजपा लीगल सेल के प्रदेश सदस्य राजेंद्र शर्मा व जिला कन्वीनर सुनील त्रिपाठी ने कहा कि, 'यदि प्रशासन द्वारा दोषियों पर कार्रवाई न की गई तो वो अदालत में पिटीशन दायर करेंगे।' भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष परेश गोयल व सचिव मीनू बेगम ने कहा कि, 'राज्य सरकार तंत्र चलाने में नाकाम हो चुकी है। इसके चलते मुलाजिम ऐसी कोताही कर रहे हैं। इन्हें तुरन्त नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।'

 इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गर्ग, गौरव गुप्त, गगन गोयल, संजीव डागर उपस्थित थे।

149
18049 views