logo

सीवन में बदहाल सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं

सीवन। कैथल: विजय कैथल जिले की उप-तहसील की सडको का बहुत बुरा हाल है और कई जगह तो सडक बडी जर्जर हालत में है विगत है सीवन उप तहसील और यहां खंड कार्यालय भी है। ऐसे में आस-पास के बहुत से गांवों के लोगों को सीवन में अपने कामों के लिए आना पड़ता है, लेकिन सड़कों की हालत खस्ताहाल हैं। इससे लोग परेशान हैं।

सीवन में कैथल-पटियाला मार्ग जिसका निर्माण अभी नौ माह पूर्व ही हुआ था, वह भी कई स्थानों से जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। मेन रोड पर बहुत से स्थानों पर नगर के बीच में गड्ढे बने हुए हैं। सडको की मुरम्मत का काम जैसे तैसे चल रहा है पर आलम ये है कि मुरम्मत का काम पुरे होने से पहले ही सडक के दुसरे और से सडक की बजरी उखड जा रही है एसे में बताया जा रहा के यह रोड दो राज्य को आपस में जोडता है पर उस रास्ते की हालत अब भी बहुत खस्ता है कई बार तो मोटर साईकिल सवार अक्सर चोट से आहत हो रहे है जो कि सीवन वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है इस समय नगर में सौथा रोड पर सीवरेज के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है ऐसे में सीवन से सौथा, हरनौला, सैर, रामदासपुर, पहाड़पुर, जनेदपुर, उमेदपुर व अन्य डेरों को जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। परंतु सड़क खराब होने के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।


0
2499 views