रंग-गुलाल संग होली का त्योहार 24 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा
कैथल। होली का त्योहार 24 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। बाजार में रंग-गुलाल और पिचकारियां सज गई हैं। शहर के मुख्य मेन बाजार, तलाई बाजार, रेलवे गेट बाजार, छात्रावास रोड, जनता मार्केट सहित अन्य जगहों पर दुकानें रंग, गुलाल व पिचकारियों से सजी हुई नजर आ रही हैं।
बाजार में जहां बच्चे टैंक वाली पिचकारी, गन, मोटू, पतलू व शिवा की पिचकारियों को पसंद कर रहे हैं, वहीं कई युवा भी पिचकारियां खरीद रहे हैं। साथ ही वे हर्बल रंगों की खरीद को अधिक महत्व दे रहे हैं। अभी होली के दिन को चार दिन बाकी है, लेकिन अभी से बाजार में लोग विभिन्न दुकानों पर खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।
हर्बल रंगों की मांग ज्यादा ः बाजारों में हर्बल रंग व गुलाल की मांग ज्यादा है। हर्बल गुलाल 150 रुपये का प्रति किलो बिक रहा है। जबकि सामान्य गुलाल 120 रुपये किलो बिक रहा है। इसी प्रकार अच्छी क्वालिटी का रंग 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।