56 बार खून दान कर चुके भारत विकास परिषद के सीनियर मेंबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं
भारत विकास . परिषद डेराबस्सी के सीनियर सदस्य मास्टर करम सिंह समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं परिषद के प्रेस सचिव और समाजसेवी परमजीत सिंह रमी सैनी ने ने बताया कर्म सिंह जी अब तक 56 बार खून दान कर चुके हैं. कर्म सिंह जी का एक ही मकसद है रक्तदान महादान. परिषद के प्रधान श्री रुपेश बंसल जी और अन्य सदस्यों की तरफ से कर्म सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और भगवान से आगे उनकी लंबी उम्र की कामना की ताकि वह समाज सेवा के कार्यों में अधिक से अधिक भाग ले सके.